Nationalhighlight

पकड़ी गई मोदी जी की चोरी!, PM Modi की कार पर बकाया हैं तीन चालान!

PM Modi have 3 challans pending on his car: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार पर तीन चालान बकाया हैं। ये हम नहीं कह रहे है बल्कि एक पोस्ट में ये कहा गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आर्यन सिंह (X-@iamAryan_17) नाम के एक व्यक्ति ने X पर ये दावा किया है कि पीएम मोदी की कार के तीन चालान नहीं भरें गए है।

PM Modi की कार पर बकाया हैं तीन चालान!

अपनी पोस्ट में आर्यन सिंह ने लिखा, “प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आपकी गाड़ी नंबर DL2CAX2964 पर तीन चालान बकाया हैं। कृपया समय पर चालान जमा कर दें और आगे ऐसा उल्लंघन करने से बचें।” इसके साथ आर्यन ने एक तस्वीर भी शेयर की। जिसमें मोदी को टोयोटा लैंडक्रूजर कार में बैठते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि यूजर ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय (@PMOIndia), गृह मंत्रालय (@HMOIndia) और दिल्ली यातायात पुलिस (@dtptraffic) के ऑफिशियल हैंडल को भी टैग किया है।

चालान वाली गाड़ी नंबर में बैठते दिखे पीएम मोदी

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोग पीएम की कार का चालान बकाया होने पर हैरानी जता रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है। हालांकि इस खबर के बाद Instagram पर मीम का दौर शुरू हो गया। यूजर इससे जुड़े मीम्स शेयर कर रहे है।

बता दें कि पोस्ट में ट्रैफिक उल्लंघन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म का स्क्रीनशॉट भी था। इसमें बताए गए गाड़ी नंबर के लिए तीन लंबित चालान लिस्टेड थे।

हर नागरिक के लिए सेम हो नियम

पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने आर्यन की तारीफ कर कहा कि कानून के तहत सभी समान रूप से जिम्मेदार हैं। फिर चाहे गाड़ी सरकारी हो या फिर कोई वीआईपी इसका इस्तेमाल कर रहा हो। एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वाकई ये प्रधानमंत्री सहित कोई टॉप अधिकारी द्वारा इस्तेमाल की जाती होगी। अन्य ने कमेंट किया, “नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। चाहे वह नागरिक हो या सरकारी कार, जुर्माने को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”

Back to top button