पीएम मोदी ने आज 14 मई को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया है। वाराणसी बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। पीएम मोदी ने यहां से दो बार 2014 और 2019 में लोकसभा सीट जीती थी। वहीं अब तीसरी बार पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हैं।
रूद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। इसके बाद वो रूद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
नामांकन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होनें लिखा कि, काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!
जय श्री राम के नारों से गूंजा सेंटर
पीएम मोदी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। यहां वो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया । जय श्री राम के नारों से सेंटर गूंज उठा।

हर हर मोदी के लगे नारे
तेज धूप में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। हर हर मोदी के नारों से लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर लोगों का आभिवादन किया।
भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा
रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा लग गया है। पीएम थोड़ी देर में कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

पीएम मोदी ने नामांकन किया दाखिल
पीएम नरेंद्र मोदी ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यहां से वे रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जाएंगे।

पुष्य नक्षत्र में करेंगे पीएम मोदी नामांकन
ज्योतिषाचार्य पं.ऋषि द्रिवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग और साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी काम करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है। पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसी संयोग में अपना नामांकन करेंगे।
ये नेता रहेंगे पीएम मोदी के नामांकन में मौजूद
लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी और कई अन्य एनडीए के नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
काल भैरव में पीएम ने की पूजा
पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे जहां उन्होनें पूजा अर्चना की।

हमारे लिए गर्व की बात- एकनाथ शिंदे
वाराणसी से पीएम मोदी का नामांकन दाखिल करने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी के नामांकन दाखिल में शामिल हो रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है।
नंगे पांव पहुंचा समर्थक
पीएम मोदी का एक ऐसा भी समर्थक है जो नंगे पैर काशी पहुंचा है। बेगुसराय बिहार से श्रवण नंगे पाव ही पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा।

दशाश्वमेध घाट पर की पूजा अर्चना
बता दें कि सुबह पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा आर्चना की। वहीं कुछ देर में पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुचेंगे।
पीएम का एक्ट पर पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, काशी के मेरे परिवारजनों ने रोड शो में जो स्नेह और आशीर्वाद बरसाया, वह मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गया है।