National

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर हुआ जानलेवा हमला, पीएम मोदी ने जताया दुख

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर हुए जानलेवा हमले किया। इस खबर पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। बता दें कि बुधवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम को दौरान स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर कई गोलियां मारी गई, जिसने इस छोटे से देश को झकझोक कर रख दिया है और पूरे यूरोप में इसकी गूंज सुनाई दी।

पीएम मोदी ने की निंदा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि, स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पर हुई गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा पहुंचा। मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करता हूं और पीएम फिको के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस मुश्किल समय में भारत स्लोवाकिया के लोगों के साथ खड़ा है।

सुरक्षाकर्मी ने मौके आरोपी किया गिरफ्तार

दरअसल, रॉबर्ट फिको बुधवार को स्लोवाकिया के शहर हैंडलोवा में अपने समर्थकों से मिल रहे थे। इसी दौरान हमलावर ने रॉबर्ट फिको को करीब से पांच गोलियां मार दी। इस हमले में रॉबर्ट फिको गंभीर रुप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। पीएम के सुरक्षाकर्मी ने मौके से ही आरोपी हमलावर को पकड़ लिया, जिसकी पहचान जुराज सिनटुला (71 वर्षीय) के रुप में हुई है। आरोपी एक कवि है और बताया जा रहा है कि वह, रॉबर्ट फिको की नीतियों से नाराज था और इसी के चलते उसने फिको पर हमला किया था।

Back to top button