Champawathighlight

उत्तराखंड: चम्पावत हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, अब तक इतने शव बरामद, रेस्क्यू जारी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

चंपावत: चम्पावत जिले में सोमवार देर रात का टनकपुर-चंपावत हाईवे के सूखीढांग-डांडामीनार मार्ग पर शादी से लौट रही मैक्स गहरी खाईमें गिर गयी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू का काम जारी है। हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है।

जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04, टीए-4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। सोमवार की रात 3.30 पर मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे।

अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। 16 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सभी 13 शव बरामद कर उनकी शिनाख्त भी कर ली गई है। मृतकों में चार महिलाएं और एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। जबकि गंभीर रूप से घायल चालक तथा एक अन्य व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button