Big NewsNational

पीएम मोदी ने ज. बिपिन रावत को दी CDS बनने पर बधाई, बताया सबसे उत्कृष्ट अधिकारी

Breaking uttarakhand newsजनरल बिपिन रावत ने आज देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के तौर पर कार्यभार संभाला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव नियुक्त सीडीएस को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी है।पीएम ने बिपिन रावत को शानदार सैन्य अफसर बताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नया दशक शुरू करते हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया। मैं उन्हें बधाई देता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले सीडीएस ने कार्यभार संभाला लिया है। मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी जान को न्यौछावर कर दिया। मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवान को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिससे आज का ऐतिहासिक विकास हुआ। पीएम ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को लाल किले से मैंने ऐलान किया था कि भारत का एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा, इस संस्था पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी होगी। यह 1.3 अरब भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेगी।

Back to top button