Dehradunhighlight

अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं PM मोदी

cm pushkar singh dhami

देहरादून : पीएम मोदी एक बार फिर से उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है। बता दें कि पीएम मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी जानकारी दी है कि प्रदेश भाजपा जल्द प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। मदन कौशिक के मुताबिक पीएम मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल और ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके साथ पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी नवंबर में 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारा व्यासी परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में है और सरकार प्रधानमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन कराना चाहती है। इसी के दृष्टिगत कसरत की जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने इन परियोजनाओं की जद में आने वाले ग्रामीणों के पुनर्वास के सिलसिले में मंगलवार को अधिकारियों के साथ मंथन किया।

Back to top button