National

Raebareli Lok Sabha: डरो मत, रायबरेली से राहुल के चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी और स्मृति ईरानी ने कसा तंज

राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने और Raebareli Lok Sabha चुनाव लड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने अमेठी में हार स्वीकार कर ली है। राहुल को अमेठी में जीत की गुंजाइश नहीं दिखी इसलिए उन्होनें रायबरेली का रूख किया। ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि चुनाव लड़ने से पार्टी ने हार स्वीकार कर ली। उन्होनें कहा कि अगर जीत की गुंजाइश होती तो अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते। आज का दिन अमेठी की जीत का दिन है।

बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अमेठी से किशोली लाल शर्मा को टिकट दिया गया है जबकि रायबरेली से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रही है।

पीएम मोदी ने कसा तंज

वहीं पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी के अमेठी से न लड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर तंज कसा है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूमकर सबको कहते हैं- डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। बता दें कि अमेठी और रायबरेली में 20 मई को 5वें चरण में वोटिंग है।

Back to top button