पूर्व राष्ट्रपति और रिपबल्किन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर से मारने की साजिश की गई है। डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित गोल्फ क्लब के पास रविवार को दोपबर गोलीबारी हुई। हालांकि ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित है। गोलीबारी किसने की इसकी जांच जारी है। सीक्रेट सर्विस और एफबीआई ने इस घटना की जांच शुरु कर दी है। एफबीआई ने इस घटना को ट्रंप की हत्या का प्रयास बताया है। बता दें कि इससे पहले 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई गई थी। उस दौरान गोली उनके कान को छूते हुई निकली थी।
गोल्फ खेल रहे थे Trump
बताया जा रहा है कि ये गोलीबारी तब हुई जब ट्रंप फ्लोपिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में लगभग दोपहर 1.30 बजे गोल्फ खेल रहे थे। इस दौरान सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोल्फ कोर्स के पास एक व्यक्ति को एके-47 के साथ देखा। इसके बाद एजेंटों ने उसके ऊपर गोलियां चला दीं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि ट्रंप को निशाना बनाया गया था।