NainitalBig News

खिलाड़ियों के आरोप, बिजली जाने पर नहीं IAS deepak rawat के आने पर चालू होता है जेनरेटर

हल्द्वानी में स्थित मिनी स्टेडियम में आए दिन बिजली गुल रहती है। जिस वजह से खिलाडियों के बैडमिंटन व टेबिल टेनिस जैसे इंडोर गेम बाधित होते हैं। बावजूद इसके विभाग द्वारा जेनरेटर को चालू नहीं किया जाता। लेकिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जिस दिन स्टेडियम पहुंचते हैं उसदिन बिजली के जाते ही जेनरेटर चलने लगता है।

खिलाड़ियों ने लगाए आरोप

बता दें मिनी स्टेडियम में इंडोर गेम के खिलाडी शाम तीन से छह बजे के बीच रोजाना बिजली गुल होने की समस्या से परेशान हैं। बिजली के जाते ही छात्रों का खेल बाधित रहता है। जिसे लेकर खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि स्टेडियम में जेनरेटर की व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारी जेनरेटर नहीं चलाते।

कुमाऊं कमिश्नर के दौरे के दौरान नहीं आती थी समस्या

खिलाड़ियों का कहना है कि कुछ समय पहले जब कुमाऊं कमिश्नर नियमित तौर पर स्टेडियम आते थे तब बिजली के जाते ही जेनरेटर चालू हो जाता था। एक महीने से कमिश्नर स्टेडियम में नहीं आए तो बिजली जाने पर भी जेनरेटर नहीं चलाया जाता है।

खिलाड़ियों का कहना है कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अधिकारियों को बिजली जाने पर jनरेटर चलाने के सख्त निर्देश थे। बावजूद इसके अधिकारी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिस वजह से हमारा खेल भी बाधित हो रहा है।

अधिकारियों ने किया आरोपों को खारिज

हालांकि मामले को लेकर क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की का कहना है कि बिजली के जाने पर जनरेटर की व्यवस्था की जाती है। इस तरह की परेशानियों का कभी खिलाडियों ने सामने नहीं किया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button