Big NewsPithoragarhYour City

पिथौरागढ़ को जल्द मिलेगी सौगात, जल्द मिलेगी बेस चिकित्सालय में सारी सुविधाएं

RAJESH KUMAR पिथौरागढ़ को जल्द ही सौगात मिलने जा रही है। पिथौरागढ़ में बेहाल पड़ी चिकित्सा व्यवस्था फिर से पटरी पर आने वाली है। जिले में बेस चिकित्सालय में जल्द ही सारी सुविधाएं मिलने वाली हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस तक सुगमता से पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खाका तैयार कर लिया है।

पिथौरागढ़ में जल्द पटरी पर लौटेगी स्वास्थ्य सेवाएं

पिथौरागढ़ में आम लोगों को जल्द ही सौगात मिलने जा रही है। जिले में बेहाल पड़ी चिकित्सा व्यवस्था फिर से पटरी पर आने वाली है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। जनपद भ्रमण पर आये स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जल्द ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लोगों को बेस चिकित्सालय का लाभ मिलेगा।

मेडिकल एजुकेशनल डिपार्टमेंट करेगा मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ का संचालन

फिलहाल मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ का संचालन मेडिकल एजुकेशनल डिपार्टमेंट के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें डॉक्टरों की तैनाती बेस चिकित्सालय में की जाएगी जिनके सहयोग से चिकित्सालय का संचालन कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बेस अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड के का प्रबंध करने के लिए कहा।

प्रधानाचार्य बेस चिकित्सालय द्वारा सचिव से की गई ये मांग

बेस चिकित्सालय की प्रधानाचार्या ने सचिव के समक्ष विशेषज्ञ डॉक्टरों को बेस चिकित्सालय में तैनात करने की मांग की गई इसके अतिरिक्त एंबुलेंस, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड आदि भी मुहैया कराने की मांग रखी। प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ ने मेडिकल कॉलेज के निकट स्थित रेशम विभाग की 1.87 हेक्टेयर भूमि को मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ को देने की मांग रखी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button