highlightPithoragarh

Pithoragarh news: जीप में सवार सभी यात्रियों के शव बरामद, हुई शिनाख्त

Pithoragarh news in Hindi: पिथौरागढ़ के धारचूलागुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के पास मंगलवार रात आदिकैलाश यात्रियों को ला रही एक जीप दुर्घटनाग्रसेत हो गई थी। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू न किए जाने के कारण शव बरामद नहीं किए जा सके थे।

जीप में सवार सभी यात्रियों के शव बरामद

गर्बाधार के पास मंगलवार को खाई में गिरी जीप में सवार सभी यात्रियों के साथ ही चालक की मौत हो गई है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही सभी की शिनाख्त भी कर ली गई है। खाई से छह शवों को निकालकर धारचूला भेजा गया है

हादसे में इनकी गई जान

गर्बाधार के पास हुए हादसे में जीप में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में बेंगलुरू निवासी सत्यब्रदा पारैदा (59), नीलाला आनंद लोकेश कुमार(58), प्रज्ञा (52) नासिरपुर साउथ वेस्ट दिल्ली, आनंद कुमार हैदराबाद (तेलंगाना), मनीष चंद्र मिश्रा (48) निवासी एनएसयूटी कैंपस द्वारिका न्यू दिल्ली और विरेंद्र गर्ब्याल (39) और वाहन चालक हरीश कुमार (24) निवासी पांगू की मौत हो गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button