
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स(Anant-Radhika Pre Wedding) होने है। ऐसे में मार्च में जामनगर में पहले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अब इटली में दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी होने जा रही है। इस पार्टी में हॉलीवुड स्टार पिटबुल परफॉर्म करते नज़र आएंगे। उनके साथ भारत के गुरु रंधावा भी अपनी सुरीली आवाज़ में दर्शकों का मनोरंजन करते आएंगे।

रेपर पिटबुल गुरु रंधावा के साथ करेंगे परफॉर्म
हाल ही में सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी -राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन कार्ड वायरल हुआ था। जिसमें कार्यक्रम की लिस्ट दी गई थी। आलीशान क्रूज पर इन फंक्शन को होस्ट किया जाएगा। खबरों की माने तो अमेरिकी रैपर पिटबुल इस फंक्शन में गायक गुरु रंधावा के साथ परफॉर्म करते नज़र आएंगे।
कितने दिन चलेगा कार्यक्रम (Anant-Radhika Pre Wedding)
बता दें की साल 2019 में ‘स्लोली स्लोली’ गाने पर गुरु ने पिटबुल के साथ काम किया था। ऐसे में अब दोनों को अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में साथ परफॉर्म करते हुए देखा जाएगा। बता दें की कार्यक्रम के 29 मई से 1 जून तक चलने वाला है। जिसमें करीब 800 मेहमान शामिल होंगे।