Big NewsChamoli

नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर पिकअप हुई हादसे का शिकार, चालक की हुई मौत

चमोली में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग बीती रात एक पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा पिकअप वाहन

चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया।

पिकअप वाहन सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी में गिर गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे गिरा पिकअप वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर पार्किंग के पास हुआ। जिसमें पिकअप वाहन सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे गिर गया।

जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नैनीताल का रहने वाला था चालक

मिली जानकारी के मुताबिक चालक नैनीताल का रहने वाला था। चालक की पहचान पवन सिंह पुत्र जगतार सिंह उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। जो कि पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वो सामान लेकर चमोली आ रहा था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button