Android Calling Screen: अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो पिछले दिनों आपने अपने फोन की कॉल स्क्रीन और डायलर सेटिंग्स में अचानक आया बदलाव जरूर नोटिस किया होगा। कई यूज़र्स सोशल मीडिया पर इस बदलाव को लेकर सवाल कर रहे हैं।
किसी को समझ नहीं आ रहा कि फोन की कॉल स्क्रीन (Call Screen) बिना छेड़छाड़ के खुद-ब-खुद क्यों बदल गई? कुछ लोगों ने तो यहां तक अंदेशा जताया कि कहीं उनका फोन हैक तो नहीं हो गया। अगर आप भी जानना चाहते है कि ये कैसे हुआ तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
आपके फोन की भी अचानक बदल गई कॉलिंग स्क्रीन? Android Calling Screen
सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे ट्विटर (अब X), फैसबुक आदि पर पर कई लोग इस बदलाब की वजह जानना चाहते है। लोगों ने लिखा कि उन्होंने फोन में कोई सेटिंग नहीं बदली, फिर भी कॉल रिसीव या डायल करते वक्त डिस्प्ले बिल्कुल नया दिखाई दे रहा है। कुछ यूज़र्स को तो लगा कि उनके फोन पर कोई थर्ड पार्टी ऐप या फिर किसी सरकारी एजेंसी का अपडेट इंस्टॉल हो गया है।
एक यूज़र ने लिखा, “आपके फोन की सेटिंग्स बिना पूछे बदल दी गई हैं। क्या आप सच में सुरक्षित हैं?” तो वहीं एक ने तो इसे हैकिंग का मामला बताया। हालांकि, कुछ समझदार यूज़र्स ने ये साफ किया कि ये हैकिंग नहीं बल्कि गूगल का नया अपडेट है। जो यूज़र्स को ज्यादा स्मूद और सिक्योर अनुभव देने के लिए लाया गया है। चलिए विस्तार से पूरा मामला जान लेते है।
असल में क्या है मामला?
दरअसल एंड्रॉयड का बेसिक सॉफ्टवेयर गूगल(Google) बनाती है और समय-समय पर अपडेट भी देती है। इसी साल मई में कंपनी ने घोषणा की थी कि वो अपने फोन ऐप के लिए एक बड़ा विज़ुअल अपडेट लाने जा रही है। इस अपडेट का नाम है ‘मटेरियल 3D एक्सप्रेसिव’। गूगल के मुताबिक ये अपडेट पुराने मटेरियल 3D डिज़ाइन की जगह लेगा और फोन का इंटरफेस ज्यादा यूज़र फ्रेंडली, तेज़ और आकर्षक बनाएगा।
कॉल स्क्रीन और हिस्ट्री में बदलाव
नए अपडेट में कॉलिंग ऐप में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। अब फोन ऐप खोलते ही सिर्फ दो ऑप्शन दिखेंगे, ‘होम’ और ‘कीपैड’। ‘रीसेंट कॉल्स’ और ‘फेवरेट’ को हटाकर इन्हें ‘होम’ टैब में मिला दिया गया है। अब एक ही नंबर से आए सभी कॉल्स अलग-अलग एंट्री में समय के हिसाब से दिखाई देंगे। इनकमिंग कॉल स्क्रीन भी बदली गई है ताकि जेब से फोन निकालते वक्त गलती से कॉल रिसीव या कट न हो जाए।
बिना पूछे सेटिंग्स क्यों बदलीं?
गूगल का कहना है कि यह बदलाव ऑटो-अपडेट फीचर की वजह से हुआ। कई यूज़र्स ने अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर में ऑटो-अपडेट ऑन कर रखा है। जिसकी वजह से फोन ऐप अपने आप नए वर्ज़न में अपग्रेड हो गया।
अगर आपको ये नया डिज़ाइन पसंद नहीं आ रहा तो आपके पास विकल्प मौजूद है। फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘अनइंस्टॉल अपडेट’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपका फोन ऐप पुराने डिज़ाइन में लौट आएगा।
घबराएं नहीं!
अगर आपके एंड्रॉयड फोन की कॉल स्क्रीन बदल गई है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं। यह कोई हैकिंग या निगरानी का मामला नहीं है। यह बस गूगल का नया सॉफ्टवेयर अपडेट है। और अगर आपको पुराना इंटरफेस ज्यादा अच्छा लगता है। तो अपडेट को हटाकर पहले जैसा डिज़ाइन वापस पा सकते हैं।