BusinessNational

Petrol Diesel Price Today : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 4 दिन में इतने रुपये हुआ महंगा

Petrol, diesel prices will change every day from May 1

देहरादून : महंगाई से जनता बेहाल है। जीवन यापन के लिए जरुरी चीजें महंगी होती जा रही हैं। वहीं हर दिन पेट्रोल़ डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। लगातार चौथे दिन डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार यानी की आज एक बार फिर से तेल कंपनियों ने नए दाम जारी कर दिए हैं।

आपको बता दें कि लगातार कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों की जेब पर भार बढ़ गया है। वाहन दौ़ड़ाने के लिए लोगों को अपनी जेब ज्यादा हल्की करनी पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 76 पैसे तो डीजल के दाम में 78 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। शनिवार को देहरादून में डीजल 90.52 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

इस नंबर पर मैसेज भेजकर जानिए तेल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Back to top button