Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : कक्षा 9 और 11 की गृह परीक्षाएं कराने की अनुमति, शिक्षकों को छुट्टी के आदेश

breaking uttrakhand newsदेहरादून: शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कोरोना वायरस को लेकर एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 और 11 की गृह परीक्षाएं ही संपन्न कराई जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है। बाकी परीक्षाएं किसी भी हाल में नहीं कराई जा सकेंगे। आदेश कहा गया है कि कक्षा में पूर्व की प्रमोट करने की व्यस्था के तहत ही छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

आदेश में यह भी कहा गया है कि कुछ स्कूलों में शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया जा रहा है। आदेश साफ किया गया है कि जिन शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी है। वहीं स्कूल में मौजूद रहेंगे। अन्य की छुट्टी करना अनिवार्य है। बोर्डिंग स्कूलों के लिए भी एडवाजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि जो स्कूल पहले से संचालित हो रहे हैं। उनको छात्रों की निर्धारित संख्या के हिसाब से ही संचालित किया जा सकता है। स्कूल में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक के लिए कहा गया है। किसी आपात स्थिति में पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि जो स्कूल रेजीडेंशियल हैं और उनमें डे स्कूल भी संचालित होते हैं। वो स्कूल दूसरे स्कूलों की तरह पूरी तरह बंद रहेंगे। शिक्षा सचिव सुंदरम ने कहा है कि इन आदेशों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button