highlight

उत्तराखंडः टापू पर फंसे लोग, SDRF ने देर रात किया रेस्क्यू

cabinet minister uttarakhand

उत्तरकाशी: मनेरी डैम के पास एक टापू पर देर रात कुछ लोग फंस गए। सूचना मिलने पर देर रात एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि टापू पर फंसे लोग दिहाड़ी मजदूरी करते है और मनेरी डैम के पास ही रहते हैं।

नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे मजदूर टापू के दूसरी ओर फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात अंधेरे में रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर तीन लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। कुछ बचे लोगों को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

रात के अंधेरे में और बढ़े जलस्तर के कारण एसडीआरएफ की टीम को लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। यहां अभी पांच और लोगों के फंसे होने की सूचना है। एसडीएम भी यहां स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ ही देर में पहुंचेंगे।

Back to top button