highlightNainital

उत्तराखंड: लोगों ने लिया वन्यजीवों के संरक्षण का संकल्प, ऐसे करेंगे सुरक्षा

cm pushkar singh dhami

लालकुआंः विधानसभा क्षेत्र के तराई पूर्वी डौली रेंज कार्यालय में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है। इसके तहत आयोजित गोष्ठी में वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से वन्य प्राणियों के संरक्षण की अपील की। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि वन्य जीवों को सुरक्षित रखना पर्यावरण के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्यों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए पॉलिथीन भी सबसे बड़ी हानिकारक है। कहा कि जल्द ही पॉलिथीन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

मनोज पाठक ने कहा कि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन, अभी भी इस दिशा में सुधार की आवश्यकता है। वन्यजीवों की तस्करी करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले उद्योगों की स्थापना के लिए सुरक्षात्मक उपायों को कानूनन अनिवार्य बनाया जाना चाहिये।

Back to top button