highlightPithoragarh

डीडीहाट में लोगों ने विधायक को दिखाए काले झंडे, कहा-समस्याओं का समाधान करने में हैं नाकाम

पिथौरागढ़ के डीडीहाट में लोग बीते 40 दिनों से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। रविवार को लोगों ने विधायक बिशन सिंह चुफाल को समस्याओं का समाधान ना करने का हवाला देते हुए काले झंडे दिखाए।

डीडीहाट में लोगों ने विधायक को दिखाए काले झंडे

डीडीहाट में लोगों ने विधायक बिशन सिंह चुफाल को काले झंडे दिखाए। बता दें कि डीडीहाट में सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का आंदोलन जारी है। रविवार को राज्य आंदोलनकारियों ने विधायक बिशन सिंह चुफाल को काले झंडे दिखाए।

41 वें दिन भी लोगों का धरना जारी

डीडीहाट में चिल्ड्रन पार्क में 41वें दिन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को धरना स्थल के पास से नंदा महोत्सव की झांकी गुजर रही थी। नंदा महोत्सव के उद्घाटन के लिए विधायक बिशन चुफाल जा रहे थे। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया।

विकास के नाम पर जनता को सालों से दे रहे कोरे आश्वासन

लोगों में विधायक विधायक बिशन सिंह चुफाल के प्रति काफी गुस्सा नजर आया। लोगों ने कहा कि समस्याओं का समाधान करने में विधायक चुफाल नाकाम हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक आंदोलन की अनदेखी कर रहे हैं। वे विकास के नाम पर जनता को सालों से ऐसे ही कोरे आश्वासन दे रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button