National

लोगों को आई सीएम केजरीवाल के मफलर की याद, किया ट्वीट, मिला करारा जवाब

Breaking uttarakhand newsउत्तराखंड समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है। देहरादून में ठंड ने खून को जमा दिया है. दोपहिया वाहन चलाने वालों के हाथ जाम हो जा रहे हैं और लोग अलाव का  सहारा ले रहे हैं. बात करें राजधानी दिल्ली में भी मौसम काफी सर्द है। इसी दौरान एक शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके ट्रेडमार्क मफलर को लेकर सवाल कर लिया। केजरीवाल ने भी ट्विटर पर पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया।

अरुण अरोरा ने केजरीवाल को टैग करते हुए पूछा कि इस बार मफलर नहीं आया बाहर अभी तक? ठंड भी बहुत है…जनता पूछ रही है सर।

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि मफलर बहुत पहले निकल चुका है। आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया। ठंड बहुत ज्यादा है। सब लोग अपना ख्याल रखें।

Back to top button