highlightNainital

उत्तराखंड : मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रगान गाकर की पुलिस-डॉक्टरों पर पुष्प वर्षा

सितारगंज (मो. इमरान) : सितारगंज में पुलिस और डॉक्टरों पर आज फूलों की बरसात करते हुए पूरी टीम का शहर बासियों ने स्वागत किया। साथ ही सफाई कर्मियों के मालाये  डाल कर सम्मानित किया गया। पुलिस लॉक डॉउन का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात है कोतवाल अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्लिम बस्ती वार्ड न.5 में पहुंचे तो पूरी पुलिस टीम ऊपर छतों से फूलों की वर्षा की गई और कुछ लोग ने थाली में फूल लेकर रोड पर आकर पुष्प वर्षा की।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रगान गाकर पुष्प वर्षा की।

वार्ड वासियों का कहना है कि कोरोना संक्रामक के चलते देश में लॉक डाउन लगा हुआ है और पुलिस अपना घर बार छोड़कर देश वासियों की सुरक्षा कर रही है पुलिस के अच्छे कार्य और लॉक डॉउन को सफलतापूर्वक सफल चलाने पर पुलिस पर पुष्प वर्षा की गई है।

Back to top button