Dehradunhighlight

बड़ी खबर : देहरादून में मूसलाधार बारिश शुरु, लोगों को गर्मी से मिली राहत

appnu uttarakhand newsदेहरादून में सुबह से ही लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान थे। धूप और गर्मी ने दून वासियों के पसीने छुटा दिए थे। वहीं दोपहर बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। जी हां 3 बजे के बाद देहरादून में मौसम का मिजाज बदला और तेज मूसलधार बारिश शुरु हुई।

देहरादून में इतनी तेज बारिश हुई कि तेज बारिश के कारण मौसम धुंधला सा हो गया। वहीं तेज मूसलाधाऱ बारिश का दौर अभी भी देहरादून में जारी है। वहीं देहरादून समेत कई पहाड़ी जिलों में भी बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी किए गए साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार इस सप्ताह्र भी पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। बताया कि 8 जून को अनेक स्थानों पर बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में हल्की से मध्यम बारिश की आशका है। वहीं मैदानी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 9 जून को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं 10 और 11 जून को कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।

Back to top button