Big NewsChar Dham Yatra 2023Uttarakhand

प्रदूषणमुक्त बनेंगे प्रदेश में तीर्थ स्थलों के पैदल मार्ग, जल्द बनेगा एक्शन प्लान

प्रदेश के तीर्थ स्थलों के पैदल मार्ग प्रदूषण मुक्त बनाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही एक्शन प्लॉन तैयार किया जाएगा। सरकार ने एनजीटी के आदेश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है। पैदल मार्गों को प्रदूषणमुक्त बनाने की कवायद में सरकार जुट गई है।

प्रदेश में तीर्थ स्थलों के पैदल मार्ग बनेंगे प्रदूषणमुक्त

 केदारनाथ, यमुनोत्री समेत चार प्रमुख तीर्थ स्थलों के पैदल मार्गों को प्रदूषणमुक्त बनाने की कवायद में सरकार जुट गई है। इसके लिए सरकार जल्द कार्ययोजना तैयार करेगी। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा शुरू होने से पहले सरकार इन प्रमुख तीर्थ स्थलों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एसओपी जारी करेगी।

एनजीटी के आदेश पर सरकार उठा रही है ये कदम

सरकार ये कदम एनजीटी के आदेश पर उठा रही है।  एनजीटी ने उर्वशी शोभना कछारी बनाम भारत सरकार के मामले में प्रमुख तीर्थ स्थलों के पैदल मार्गों में पर्यावरणीय गिरावट के संबंध में एक स्थलीय अध्ययन कराने के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। 

कमेटी ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट सौंप दी। अब समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को कार्ययोजना तैयार करनी है। कार्ययोजना तैयार करने के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है। जिसमें 12 सदस्य होंगे।

पैदल मार्गों में सफाई की दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाने के लिए होगा विस्तृत अध्ययन

केदारनाथ, यमुनोत्री समेत चार प्रमुख तीर्थ स्थलों के पैदल मार्गों को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस दीर्घकालिक कार्ययोजना को बनाने के लिए एक विस्तृत अध्ययन भी कराया जाएगा। जिन स्थानों पर कूड़ा व कचरे का निस्तारण होता है उन सभी स्थलों पर अब सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सरकार आने वाले दिनों में यह सारी व्यवस्था बनाने जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button