
देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा-2018 में जसमीत कौर ने टॉप किया है। साथ ही रुचिका गोयल ने द्वितीय और कार्तिकेय जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आयोग की ओर से चयनित 28 अभ्यर्थियों के सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस -जे की परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम लिखित और साक्षात्कार परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर घोषित किया गया है। पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा 28 नवंबर को कराई गई थी।साक्षात्कार 16 और 17 दिसंबर को हुआ था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद नासिर ने बताया कि पीसीएस-जे परीक्षा 2018 में अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है।
ये पूरी सूची