UttarkashiBig News

उत्तरकाशी की धराली आपदा में राहत के लिए इन्हें किया DM कार्यालय से अटैच, आदेश जारी

उत्तरकाशी के धराली में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से गौरव चटवाल PCS-2023 को जिलाधिकारी उत्तरकाशी कार्यालय से अटैच किया है।

उत्तरकाशी की धराली आपदा में राहत के लिए इन्हें किया DM नियुक्त

शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें गौरव चटवाल को 10 दिन के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी के कार्यालय में कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गए हैं।

PCS gaurav chatwal

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button