IPL 2024 में गुरूवार को हुए मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(PBKS vs RCB) ने 60 रन से मात दे दी। इस हार का बाद पंजाब की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने 12 मैचों में केवल चार मुकाबले जीतकर आठ अंक हासिल किए है। अगर टीम बाकी बचे हुए दो मैच जीत भी जाती है तो भी 12 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ इस जीत के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार है।
PBKS vs RCB मैच में 241 रनों का विशाल लक्ष्य किया सेट
मैच में बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 241 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट ने 47 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली। जिसमें सात चौके और छह छक्के शामिल है। तो वहीं रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रनन की शानदार पारी खेली। कैमरन ग्रीन ने भी 46 रनों की पारी खेली।
RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 181 रन परआल आउट हो गई। इस दौरान राइली रूसो ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा शशांक सिंह ने 37 रन, सैम करन ने 22 रनों की पारी खेली। RCB के सिराज ने तीन, तो वहीं लोकी फर्ग्य्सून, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा को दो-दो सफलताएं मिली। इस जीत के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है। टीम के अब दो मुकाबले बचे है। जिसमें टीम को जीत हासिल करनी है। साथ ही प्लेऑफ की रेस में बाकी बची टीमों के प्रदर्शन पर भी RCB की प्लेऑफ में जगह निरभर करती है।
कोहली-पाटीदार को मिले दो जीवनदान
बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। PBKS के विद्वत कावेरप्पा ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस को नौ और विल जैक्स को 12 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। PBKS ने कोहली के दो कैच छोड़ें। शुरुआत में ही कोहली को आशुतोष ने जीवन दान दिया। इसके अलावा दूसरी बार राइली रूसो ने उन्हें जीवन दान दिया। इसके साथ ही रजत के भी दो कैच छोड़े गए। हर्षल पटेल और जॉनी बेयरस्टो ने रजत को जीवन दान दिया। खराब फील्डिंग की बदौलत दोनों कोहली और रजत ने शानदार पारी खेली।