Entertainmenthighlight

Priya Marathe Death: नहीं रही ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे, 38 की उम्र में इस बीमारी की वजह से हुआ निधन

Priya Marathe Death: पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब इस दुनिया में नहीं रही। सीरियल में वर्षा की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस का 38 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि कैंसर से उनकी मौत हुई है। उनके यू चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं। फैंस भई हैरान हैं। बता दें कि शो में उन्होंने एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाया था।

Priya Marathe Death: नहीं रही ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस प्रिया मराठे

प्रिया मराठे ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी टीवी सीरियल्स में भी काम किया था। लंबे समय से वो कैंसर से जंग लड़ रही थीं। रविवार 31 अगस्त को वो ये जंग हार गई। मीरा रोड स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

View this post on Instagram

A post shared by Priya Marathe (@priyamarathe)

हिंदी और मराठी टीवी सीरियल्स में किया काम

बता दें कि प्रिया ने पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के अलावा साथ निभआना साथिया, ‘तू तीथे में’, Char Divas Sasuche, कसम से, उतरन, भाग रे मन, Swarajyarakshak Sambhaji समेत कई टीवी सीरियल्स में अभिनय किया था।

आखिरी बार इस टीवी सीरियल में आईं थी नजर

आखिरी बार प्रिया को मराठी शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe में अभिनय करते हुए देखा गया था। जून 2024 को ये खत्म हो गया था। करीब एक साल से वो स्क्रीन से दूर हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो उनके करीब 639K फॉलोअर्स हैं। आखिरी पोस्ट उनका 11 अगस्त 2024 का है। अभिनेत्री साल 2012 में एक्टर शांतनु मोघे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।

Back to top button