highlightPauri Garhwal

कांवड़ यात्रा के लिए पौड़ी पुलिस ने कसी कमर, CCTV कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजर

चार जुलाई से होने जा रही कावंड़ यात्रा के लिए पौड़ी पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मेले की निगरानी CCTV कैमरे और ड्रोन से की जाएगी।

CCTV कैमरे और ड्रोन से रखी जाएगी नजर

जल्द ही प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरूआत होने जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जल पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लूड कंपनी की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मेले में CCTV कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीलकंठ कावंड मेले को संपन्न कराने के लिए सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को एक सुपर जोन, सात जोन और 23 सेक्टरों में बांटा गया है।

kanwar mela

हर सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सेक्टरों में एसएचओ, एसआई, एसओ, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

पौड़ी और बाहरी जिलों से पुलिस बल को किया गया नियुक्त

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन और मेला सुरक्षा ड्यूटी के लिए पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें एसडीआरएफ की दो टीमें, जल पुलिस और गोतखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी की फ्लूड टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम (Anti Terrorist Squard) को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिये एक्टिव रखा गया है।

kanwar mela

मेले क्षेत्र में बनाए गए खोया पाया केन्द्र

कांवड़ मेले के दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति के परिजन उनसे बिछुड़ जाने पर उनको परिजनों से मिलाने हेतु मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर छह खोया पाया केंद्र स्थापित किये गए हैं|

जहां पर PA SYSTEM के साथ-साथ सभी के आपसी समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जो मेला कण्ट्रोल और कांवड़ सेल से लिंक रहेगा| प्रत्येक खोया पाया केंद्र पर महिला उप निरीक्षक के साथ महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है|

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button