
पौड़ी गढ़वाल : टिहरी के बाद पहली बार पौड़ी में त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. जिसमें कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को छोड़ सभी मंत्रियों ने शिरकत की. वहीं इससे पहले त्रिवेंद्र की कैबिनेट ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की पहल को उत्तराखंड में आगे बढ़ाते हुए पौधा रोपण किया.
सीएम त्रिवेंद्र रावत की पोस्ट
वहीं इसकी कुछ तस्वीरें सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए शेयर की. जिसमें मंत्री रेखा आर्य हाथ में नवजात बच्ची लिए हैं औऱ सीएम पौधा रोपण कर रहे हैं.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पर्यावरण संरक्षण उत्तराखंड की महान परंपरा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सामाजिक संदेश के साथ पौड़ी के रांसी में नवजात कन्याओं के नाम पर पौधे लगाये। इन पौधों की देखभाल बच्चियों की माताओं द्वारा की जायेगी।