highlightPauri Garhwal

पौड़ी में डीएम की अधिकारियों को चेतावनी, काम में ढिलाई बरतने पर जताई नाराजगी

 

जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष, पौड़ी में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष दोगुना आवेदन पत्र बैंकों को भेजे तभी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक करने से पहले बैंक स्तर से लम्बित प्रकरणों की स्क्रीनिंग कर ली जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों का परीक्षण कर सूची तैयार करें तथा डाटा को सही से मेंटेन करते हुए समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बैंकों के पैरामीटर प्राप्त कर चेक लिस्ट बना लें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पी.एम. स्वनिधि योजना एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(स्वरोजगार कार्यक्रम) के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ण करा लें। उन्होंने बैंकों की डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक माह अप्रैल में कराने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button