
पौड़ी: उत्तराखंड हमेशा से अपनी सैन्य परंपराओं के लिए पहचाना जाता है। हर घर से सेना के तीनों अंगों से किसी ना किसी रूप में लोगों को जुड़ाव है। इसी सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है पौड़ी जिले के अभिषेक पंवार ने। अभिषेक वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं।
हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अभिषेक को विंग्स पहनाए। अभिषेक के चाचा मनु पंवार ने बताया कि अभिषेक ने पौड़ी जिले से ही स्कूली शिक्षा ली है। वह बचपन से ही मेहनती रहे हैं। सेंट थॉमस स्कूल से 12वीं पास करने के बाद उन्होंने 2017 में घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया।
उन्होंने एयर फोर्स कम्बाइंड एडमीशन टेस्ट में पिछले साल कामयाबी हासिल की। जिसमें उन्होंने शीर्ष रैंक हासिल की। एयर फोर्स कॉलेज हैदराबाद में डेढ़ साल की कड़ी ट्रेनिंग लेकर आखिरकार वह वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर शामिल हुए। उनके भाई अविजीत पंवार भी बीएसएफ में बेस्ट कैडेट रह चुके हैं।