Big NewsNainital

उत्तराखंड: पत्रकार की मौत के बाद गांव में कोरोना टेस्ट, 10 निकले पाॅजिटिव

Corona breaking news bhimtal

भीमताल: मामला नैनीताल जिले के भीमताल विकासखंड के गुमाल गांव है। गांव में पिछले दिनों एक पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद गांव में 51 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें ग्राम प्रधान समेत 10 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। गांव में चार परिवारों के आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है। गुमाल गांव और पनिया बौर के कुल 51 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, इनमें से गुमाल गांव के आठ और पनिया बौर में दो लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव है।

गांव में कोरोना पाजीटिव आए सभी लोगों को घरों में ही आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। इसी गांव में दस दिन पहले एक पत्रकार की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही गांव में अन्य लोगों के सैंपल भी लिए गए थे। गांव की आशा कार्यकत्री के अनुसार गांव ओंकार की कोरोना रिपेार्ट पाॅजीटिव आई थी।

Back to top button