Big NewsDehradun

बदलता मौसम पहुंचा रहा अस्पताल, दून में लगातार बढ़ रहे डेंगू, मलेरिया, आई फ़्लू के मरीज

बदलते मौसम के साथ ही प्रदेशभर में मौसमी बिमारियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर आई फ्लू के मरीजों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही थी तो वहीं अब डेंगू ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

बदलता मौसम पहुंचा रहा अस्पताल

बदलता मौसम अपने साथ कई मौसमी बिमारियों को लेकर आता है। डेंगू, मलेरिया, आई फ़्लू और सर दर्द के साथ ही इन दिनों को बुखार लोगों को बीमार कर अस्पताल पहुंचा रहा है। राजधानी दून में दून अस्पताल की ओपीडी में लगातार मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हर नए दिन के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मौसमी बिमारियों से लोग परेशान

दून अस्पताल की ओपीडी में लगातार डेंगू, मलेरिया, आई फ़्लू, सर दर्द और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। बदलते मौसम के साथ मरीजों की संख्या में और भी इजाफा हो रहा है। दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते बुखार, खांसी, जुकाम, डेंगू के मरीज अधिक अस्पताल में आ रहे हैं।

एक दिन में अस्पताल पहुंच रहे करीब 2,500 मरीज

दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक रोजाना 2,500 के आस पास अस्पताल की ओपीडी जा रही है। हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य मिले ऐसा हमारा प्रयास रहता है। दून अस्पताल की ओपीडी दोपहर तीन बजे तक चलती है गंभीर रूप से बीमार रोगी इमरजेंसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

सामान्य ओपीडी में पहुंच रहे रोजाना 600 से 700 मरीज

इसके साथ ही डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ओपीडी की अगर बात करें तो 600 से 700 मरीज हर दिन सामान्य ओपीडी में आ रहे हैं। इसके अलावा बच्चों की ओपीडी में लगभग 300 के करीब प्रतिदिन जा रही है। सामान्य मरीजों को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कुछ मरीज ऐसे सीरियस कैसे होते हैं जिनको भर्ती करना पड़ता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button