highlight

27 फरवरी को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर

लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। जहां एक ओर संगठन स्तर पर तमाम कार्यक्रम तय किए गए हैं। वहीं प्रदेश की पांचो लोकसभा के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने भी देहरादून पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया।

27 फरवरी को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशियों का चयन केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है। लेकिन उससे पहले हमारी प्रदेश स्तरीय पार्लियामेंट्री बोर्ड से कुछ नाम का चयन करके केंद्र को भेजा जाता है। जिसके तहत 27 फरवरी को देहरादून में राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आहूत की गई है।

प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर

बता दें इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा की जाएगी। जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों के साथ पांचो लोकसभा के संयोजकों के द्वारा व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए आवेदनों पर विचार विमर्श कर पैनल तैयार करते हुए केंद्र को भेजा जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button