Sportshighlight

Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद 3-2 से हराया

पेरिस ओलंपिक(Paris OLympics 2024) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम का आज ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने एतिहासिक जीत हासिल की। बता दें कि 52 साल बाद हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को हराया है।ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी है।

बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कप्तानी के साथ-साथ पेनल्टी कॉर्नर और पेनल्टी स्ट्रोक्स को गोल में बदलकर टीम को जीत की तरफ ले गए। बता दें कि 1972 के बाद से टीम ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया था।

Back to top button