Entertainment

Parineeti Chopra ने दी पहली LIVE सिंगिंग परफॉर्मेंस, हुई इमोशनल, शेयर की तस्वीरें

Parineeti Chopra First Live Performance: बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में लाइव सिंगिंग में डेब्यू किया है। ये उनके करियरmei एक ahem kadam है। ‘मुंबई फेस्टिवल 2024’ अभिनेत्री ने लाइव परफॉरमेंस दी। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली परिणीति ने अब अपनी सिंगिंग से भी दर्शकों का दिल जीत लिया।

parineeti-chopra LIVE SINGING AT MUMBAI FESTIVAL

परिणीति चोपड़ा ने दी पहली लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस

‘मुंबई फेस्टिवल 2024’ में लाइव सिंगिंग कर अभिनेत्री ने अपनी आवाज़ का जादू लोगों पर चलाया। ऐसे men इस पल की कुछ तस्वीरें अभिनेति ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री काफी ग्लैमरस लग रही है। अभिनेत्री ने ब्लैक शिमरी ड्रेस पहनी हुई है । ड्रेस के ऊपर उन्होंने ब्लेजर वियर किया हुआ है। गले में नेकपीस और पोनीटेल के साथ वो काफी खूबसूरत लग रही थी।

परिणीति चोपड़ा ने साझा किया इमोशनल नोट

परिणीति चोपड़ा ने अपनी आवाज से फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए। फेस्टिवल की कुछ तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट कर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ”और ये हो गया… इसे लिखते समय मेरी आंखों में खुशी के आंसू है। मेरा पहला लाइव परफॉर्मेंस कल रात था और ये वो सब कुछ था, जो मैं चाह सकती थी शायद उससे भी अधिक।” इसके साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंने कहा, ”आप सभी ने जो प्यार और काइंडनेस दिखाई है उसके लिए आप सभी का धन्यवाद, ये मेरे लिए काफी मायने रखता है।”

Back to top button