Entertainment

Parineeti Chopra पति Raghav Chadha संग कर रही वीकेंड एंजॉय, विंबलडन 2024 के फाइनल से तस्वीरें की शेयर

परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra ) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आज कल विदेश में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम सपेंड कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने पति राघव के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है।

जिसमें दोनों विंबलडन 2024 के फाइनल मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। बता दें कि पुरुष सिंगल विंबलडन 2024 के फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच और कार्लोस अलकराज आमने-सामने थे। ऐसे में इस मैच को देखने के लिए परिणीति पति राघव संग स्पॉट हुईं।

Parineeti Chopra raghav chaddha at wimbledon 2024 finals

Raghav Chadha-Parineeti Chopra वीकेंड कर रहे एन्जॉय

सोशल मीडिया पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पति संग विंबलडन 2024 के फाइनल से कुछ तस्वीरें शेयर की है। फोटो पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, ” विंबलडन फाइनल, स्ट्राबेरिज व क्रीम और मेरा प्यार, बेस्ट वीकेंड।”

Parineeti Chopra raghav chaddha at wimbledon 2024 finals

बता दें कि इन तस्वीरों में दोनों मैच एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। जहां अभिनेत्री परिणीति ने व्हाइट ड्रेस के साथ व्हाइट ब्लेजर कैरी किया हुआ था। तो वहीं राघव भी ब्राउन ब्लेजर ऐर व्हाइट शर्ट और पैंट के साथ काफी स्टाइलिश लग रहे थे।

तस्वीरें की शेयर

कुछ तस्वीरें ग्राउंड की थी। तो वहीं दूसरी फोटो में वो एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए। इसके साथ ही अभिनेत्री स्ट्रॉबेरी और क्रीम खाती दिखाई दी।

Parineeti Chopra raghav chaddha enjoying weekend

इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने वीकेंड से कुछ और तस्वीरे फैंस के साथ साझा की। बता दें कि बीते साल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सिंतबर में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी उदयपुर में हुई थी।

Back to top button