Entertainmenthighlight

Parineeti Chopra Marriage Photos: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने

Parineeti Chopra Marriage Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा(Raghav Chadha) एक दूजे के हो गए। कल यानी की 24 सितम्बर को दोनों ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। ऐसे में अब इस ख़ूबसूरत कपल की वेडिंग तस्वीरें सामने आई है।

PARINEETI CHOPRA WEDDING

शादी की तस्वीरें (Parineeti Chopra Marriage Photos)

उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों की बिग फैट वेडिंग हुई। इस शादी में राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। फैंस फोनो की वेडिंग पिक्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लीला पैलेस में कपल ने इंटिमेट वेडिंग की। ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटोज आ गई है।

बेज कलर के लहंगे में खूबसूरत लगी परी

फोटोज में परिणीति ने बेज कलर का लहंगा पहना हुआ है। मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए लहंगे में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थी। मैचिंग ऑउटफिट के साथ अभिनेत्री ने मैचिंग गहने भी पहने हुए थे।

PARINETI CHOPRA WEDDING

तो वहीं दूल्हे राजा राघव चड्ढा(Raghav Chadha) ने फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा की डिज़ाइन की गई ऑउटफिट पहनी। राघव आइवरी कलर की ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। हर कोई कपल को शुभकामनाए दे रहा है। साथ ही दोनों की जोड़ी को खूबसूरत बता रहा है।

Back to top button