Entertainment

परिणीति और राघव के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस जगह होगी पार्टी

 बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मई को सगाई कर ली थी। सगाई के बाद से ही दोनों सुर्ख़ियों में बने हुए है। आए दिन कपल की शादी के अपडेट आते रहते है।

खबरों की माने तो दोनों अक्टूबर के महीने में ईसिस साल शादी करेंगे। तो वहीं कुछ खबरों में कपल शादी की लोकेशन भी बताई गई है। इसी बीच दोनों के वेडिंग रिसेप्शन को लेकर एक अपडेट  सामने आया है।

यहां होगा कपल का रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बाद वेडिंग रेसपरशन होस्ट करेंगे। कपल एक ही रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं। गुरुग्राम में ‘द लीला एम्बियेंस गुरुग्राम होटल’ में  रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ है। खबरों के मुताबिक परिणीति और राघव के पैरेंट्स फ़ूड टेस्टिंग केलिए होटल में गए थे।

फूड टेस्टिंग के लिए होटल पहुंचे पेरेंट्स

खबरों के मुताबिक दोनों के पेरेंट्स हटेल में फ़ूड टास्ते करने पहुंचे। इस बीच परिणीति और राघव मौजूद नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ़ूड टेस्टिंग में काफी डिशेस थी। मेनू काफी बड़ा था।

इस पहले खबर आई थी की कपल उम्मेद भवन में शादी के बंधन में बधेंगे। इस जगह पारी की बहन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा  ने भी निक जोनस के शादी शादी रचाई थी।

गोल्डन टेंपल गए थे परी-राघव

बता दें की बीते दिनों पारी-राघव अमृतसर पहुंचे थे। जहा वो गोल्डन टेंपल बाबा के दर्शन करने गए थे। इस दौरान राघव और अभिनेत्री ने थोड़ी सेवा भी की। दोनों ने लंगर के बर्तन भी धोए।

Entertainment News In Hindi

Back to top button