OMG 2: पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) और अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म ‘OMG2’ आज कल खबरों में है। फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी दर्शक फिल्म पर प्यार लुटा रहे है। हर कोई फिल्म के कांसेप्ट और कहानी की तारीफ कर रहा है। बता दें की फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है।
16 साल के आरुष वर्मा नहीं देख पाया OMG2
इस फिल्म के सब्जेक्ट की वजह से सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे काफी कट्स के साथ ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया।
ए सर्टिफिकेट यानी एडल्ट ओनली। इस फिल्म को 18 साल से नीचे के लोग नहीं देख पाएंगे। जिसके कारण ‘ओएमजी 2’ के 16 साल के आरुष वर्मा फिल्म नहीं देख सकते। ऐसे में इसी बात पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बात की है।
Pankaj Tripathi ने कहा ये
Pankaj Tripathi ने मीडिया से बातचीत के समय फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिलने पर बात की। साथ ही फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभा रहे आरुष के फिल्म ना देखने के ऊपर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा की ‘फिल्म जब ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी तब इसे बच्चे भी देखेंगे।
वहां पर ऐसा बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा की फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है। ना ही नग्नता है, ना हिंसा और ना ही कोई अश्लील संवाद है। फिल्म सेक्स एजुकेशन के एहम मुद्दे पर आधारित है। उसपर बात करती है। फिल्म को मिले सर्टिफिकेशन से हमें काफी दुख हुआ था। वो बच्चा फिल्म नहीं देख पाया इसका हम क्या कर सकते है?’
‘गदर 2 के साथ क्लैश
बता दें की इस फिल्म के डायरेक्टर अमित राय है। फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ के साथ 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी। जहां ग़दर 2 काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। तो वहीं अक्षय की फिल्म भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म दर्शकों को काफी पसद आ रही है।
100 करोड़ के करीब फिल्म
काफी समय के बाद इस फिल्म से अक्षय कुमार कमबैक करते नज़र आ रहे है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय की ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिखाई दिखाई देगी। नुमान लगाया जा रहा है की फिल्म अगले वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।