Entertainment

Mai Atal Hoon Teaser: फिल्म का टीज़र हुआ जारी, अटल के रोल में छाए Pankaj Tripathi

Mai Atal Hoon Teaser: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी अपकमिंग फिल्म मैं अटल हूं (Mai Atal Hoon) के लिए खबरों में बने हुए है।

मैं अटल हूं BJP के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है। जिसमें अटल का किरदार पंकज त्रिपाठी कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र(Mai Atal Hoon Teaser) जारी कर दिया है।

Main Atal Hoon Release Date

अटल के किरदार में पंकज त्रिपाठी

फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में उनकी उत्सुकता दुगनी करने के लिए मेकर्स ने ‘मैं अटल हूं’ टीज़र जारी कर दिया है। टीज़र में अटल का रोल अदा पंकज त्रिपाठी कर रहे है। टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गया है। टीज़र में पंकज की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म का टीजर हुआ जारी (Mai Atal Hoon Teaser)

अटल के किरदार में पंकज काफी जच रहे है। फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है। यूज़र्स कमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है। एक ने लिखा ‘पंकज जी को बहुत बहुत बधाई।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा की ‘पंकज एक बेहतरीन और वर्सेटाइल एक्टर है।’

कब होगी Mai Atal Hoon रिलीज?

फिल्म के टीज़र के बाद 20 दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म 19जनवरी 2024 को थिएटर में दस्तक देगी। फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को दर्शाती है। फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है।

Back to top button