Entertainment : Mirzapur 3: ‘कालीन भैया’ नहीं ये रोल निभाना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, नाम सुन हो जाएंगे हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mirzapur 3: ‘कालीन भैया’ नहीं ये रोल निभाना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, नाम सुन हो जाएंगे हैरान

Uma Kothari
3 Min Read
kaaleen bhaiya in mirjapur

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) की फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’(Mirzapur 3) आज यानी पांच जून को अमेज़न पर स्ट्रीम हो गई है। ऐसे में लोग इस सीरीज को देखकर अपने रिव्यु सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।

सीरीज में पंकज त्रिपाठी के रोल कालीन भैया को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अपने इस किरदार के बारे में पंकज त्रिपाठी ने एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो कालीन भैया नहीं बल्कि सीरीज का ये रोल करना चाहते थे।

mirjapur3

फीमेल किरदार निभाना चाहते थे Pankaj Tripathi

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’(Mirzapur 3) सुर्खियों में हैं। पंकज को इंडस्ट्री में उनके अभिनय के साथ-साथ उनके सादगी भरे जीवन के लिए भी जाना जाता है। चाहे वो फिल्म हो या वेब सीरीज, पंकज ने अलग-अलग रोल कर दर्शकों का मनोरजन किया है। मिर्जापुर में उनका किरदार कालीन भैया को भी काफी पसंद किया जाता है। लेकिन ये जानकार आप को हैरानी हो सकती है कि पंकज सीरीज में कालीन भैया का नहीं बल्कि एक फीमेल रोल प्ले करना चाहते थे।

मिस्ट्री से भरा हैं बीना का किरदार

दरअसल जब साल 2020 में इस सीरीज का दूसरा भाग आया था। तब एक इंटरव्यू में अभिनेता ने इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने खुलासा किया था कि इस सीरीज में कोई और रोल निभाना चाहते थे।उन्होंने बताया कि सीरीज में उन्हें कालीन भैया की वाइफ यानी की बीना त्रिपाठी का किरदार काफी इंटरेस्टिंग लगा।

bina tripathi

उनका बस चलता तो वो बीना का किरदार निभाते। पंकज की माने तो बिना का रोल मिस्ट्री से भरा हुआ है। इस रोल को अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने काफी अच्छे से निभाया है।आपको बता दें कि बीना का किरदार रसिका दुग्गल ने अदा किया है। जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली। तीसरे सीरीज में उनके किरदार को काफी दमदार दिखाया गया है।

मिर्जापुर 3 का बजट (Mirzapur 3 Budget)

खबरों की माने तो तीसरा सीजन 100 करोड़ के बजट में बना है। तो वहीं पहला 12 करोड़ और दूसरा सीजन 60 करोड़ के बजट में बना है। पकंज त्रिपाठी के वर्कफ्रट की बात करें तो वो ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ श्रधा कपूर और राजकुमार राव भी दिखाई देंगे।

Share This Article