Main Atal Hoon Release Date Out: बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर्स में से एक पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी करियर में अलग अलग तरह के रोल अदा किया है। अपने हर एक रोल में अभिनेता जान फूक देते है। ऐसे में अभिनेता आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए खबरों में बने हुए है।
अभिनेता दिवंगत पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लम्बें समय से इंतज़ार है। ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने आज फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है।
चार नए पोस्टर किए जारी
देश के चहेते नेता अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के साथ साथ काफी अच्छे कवि भी थे। उनकी लाइफ की जर्नी को फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म के लिए पंकज ने काफी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। ‘मैं अटल हूं’ के पंकज त्रिपाठी ने सोशल मिडिया में चार नए पोस्टर जारी कर दिए है। साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
‘मैं अटल हूं’ की रिलीज डेट
सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के नए पोस्टर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा “हार्ट ऑफ गोल्ड… मैन ऑफ स्टील… एक बहुमुखी कवि… नए भारत के पीछे के दूरदर्शी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी #MainATALHoon सिनेमाघरों में 19 जनवरी 2024 को।”
रवि जाधव ने फिल्म को किया है डायरेक्ट
अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव ने ‘मैं अटल हूं’ को डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी को ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखा गया है। तो वहीं विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली और संदीप सिंह ने “मैं अटल हूं” को प्रड्यूस किया है।