Entertainmenthighlight

Panchayat 4 Leak Online: यहां से फ्री में करें पंचायत 4 डाउनलोड, रिलीज के कुछ ही समय बाद हुई ऑनलाइन लीक

Panchayat 4 Online Leak: ओटीटी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीजों में से एक पंचायत के तीनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फैंस इस सीरीज के चौथे सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच पंचायत 4 को आज यानी 24 जून को(Panchayat 4 release date) मेकर्स ने रिलीज कर दिया।

हालांकि रिलीज के कुछ टाइम बाद मोस्ट प़ॉपुलर कॉमेडी-ड्रामा सीरीज लीक हो गई। सोशल मीडिया पर इस शो को डाउनलोड (Panchayat 4 Free Download) करने के लिए इसका लिंक शेयर किया जा रहा हैं।

-panchayat_4_episodes

ऑनलाइन लीक हुई पंचायत Panchayat 4 Leak Online

पंचायत 4 की स्टारकास्ट और मेकर्स के लिए ये एक शॉक से कम नहीं है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के कुछ समय बाद पायरेसी का शिकार हो गई। फिल्म ऑनलाइन 240p से लेकर HD तक में अवेलेबल है। पायरेसी साइट तमिल रॉकर्स पर ये फ्री में डाउनलोड की जा रही है। लोग इसे “पंचायत 4 एचडी डाउनलोड,” “पंचायत 4 तमिलरॉकर्स,” और “पंचायत 4 फ्री डाउनलोड” सर्च कर इस शो को डाउनलोड कर रहे हैं।

यहां से फ्री में करें डाउनलोड Panchayat 4 Free Download

तो वहीं एक्स पर एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है। जिसके साथ ही ये दावा किया है कि उसके पास सीरीज सभी रिज़ॉल्यूशन 480p, 720p और 1080p आदि में एवेलेबल है। इस पोस्ट को लाइक और शेयर करने पर वो इसके लिंक्स शेयर कर देगा।

https://twitter.com/RanjanY04013618/status/1937249320094384369

पंचायत 4 की स्टोरी

इस सीरीज को चंदन कुमार द्वारा लिखा गया है। तो वहीं दीपक कुमार मिश्रा ने इसे डायरेक्ट किया है। सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक, सुनीता राजवार और पंकज झा ने अहम रोल प्ले किया है। सीजन 4 में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल दिखाया है। तो वहीं इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।

Back to top button