National

Gyanvapi mosque की रिपोर्ट देख भड़के ओवैसी, बोले, हिंदुत्व की गुलाम है ASI

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सर्वे रिपोर्ट को देखकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं। उन्होनें एक स्कॉलर का जिक्र करते हुए एएसआई को हिंदुत्व का गुलाम बताया है।

एएसआई की रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?

दरअसल, एएसआई की रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में हिंदू मंदिर होने के प्रमाण मिले हैं। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को सभी पक्षकारों को 839 पन्नों की रिपोर्ट की कॉपी सौंपी गई और उसके बाद मंदिर पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने 20 पेज की फाइंडिंग रिपोर्ट के आदार पर बताया कि ज्ञानवापी पहले बड़ा हिंदू मंदिर था।

ओवैसी ने एएसआई की रिपोर्ट नकारा

वहीं ओवैसी ने एएसआई की सर्वे रिपोर्ट को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह पेशेवर पुरातत्वविदों या इतिहासकारों के किसी भी समूह के सामने अकादमिक जांच में टिक नहीं पाएगा। यह रिपोर्ट वैज्ञानिक अध्ययनों का मजाक उठा रही है, क्योंकि यह अनुमान पर आधारित है। उन्होनें आदे एक स्कॉलर के हवाले से कहा कि एएसआई हिंदुत्व की गुलाम है।

मस्जिद बनाने की तारीख मिली

मंदिर पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि 17वीं शताब्दी में औरंगजेब के समय में हिंदू मंदिर की संरचना को ढहाया गया। इसके बाद मंदिर के अवशेषों और खंभों का उपयोग मस्जिद बनाने में किया गया। ज्ञानवापी में 32 जगह ऐसी मिली हैं, जहां पर पुराने मंदिर होने के सबूत हैं। उन्होनें आगे बताया, एक टूटे पत्थर पर फारसी में मंदिर तोड़े जाने का आदेश और मस्जिद बनाने की तारीख मिली है।

Back to top button