सिनेमाघरों के साथ-साथ OTT पर भी ऐसी कई सारी फिल्में रिलीज़ हो रही है जो देखने में दिलचस्प हो। एक्शन,एडवेंचर और ड्रामा से भरी फिल्में जल्द ही OTT पर रिलीज़ होने जा रही हैं। जिसका आनंद आप घर बैठे ले सकते है।
कई सारी हॉलीवुड फिल्में इस तिमाही लाइन पर है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी है जो ओटीटी पर ही रिलीज़ की जा रही है। तो वहीं कुछ वो है जो सिनेमाघरों में पहले रिलीज़ की जा चुकी हैं। चलिए जानते है अप्रैल ,मई और जून के महीने में कौन-कौन सी फिल्में OTT पर दस्तक दे रही है।
अप्रैल में रिलीज़ होने वाली फिल्में
अप्रैल महीने में कई सारी फिल्में रिलीज़ हो रही है। 14 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर ‘प्लेन’ मूवी स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की कहानी पायलट ब्रोडी पर आधारित है। कैसे वो एक युध के इलाके में फंस जाता है। जिसकी वजह से उसे प्लेन तूफ़ान के बीच में उतारना पड़ता है। मुश्किल यह है की इस प्लेन में कुछ भगोड़े सवार हैं।
21 अप्रैल को लायंसगेट प्ले पर ‘द प्रोफेसर’ स्ट्रीम होने जा रही है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में जॉनी डेप मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म 2018 में आई थी। इसमें रिचर्ड नाम के व्यक्ति को कैंसर हो जाता है। जिसका किरदार जॉनी निभा रहे है।कैंसर का पता चलने के बाद वो एडवेंचर पर निकल जाता है।
28 अप्रैल को ‘पीटर पैन एंड वेंडी’ रिलीज़ होगी। ये फैंटेसी एडवेंचर फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इस फिल्म में वेंडी डार्लिंग और पीटर पैन की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में वेंडी की भूमिका एवर एंडरसन निभा रही है। अलेक्जेंडर मोलोनी पीटर पैन की और जूड लॉ कैप्टन हुक का किरदार निभा रहे हैं।
मई में रिलीज़ होने वाली फिल्में
मई के महीने में ‘द मदर’ नेटफ्लिक्स में रिलीज़ होगी। 12 मई को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की निर्देशक निकी कैरो है। फिल्म के मुख्य किरदार में जेनिफर लोपेज, बेनी मेडिना, रॉय ली और मार्क एवांस शामिल हैं।
जून में रिलीज़ होने वाली फिल्में
नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन टू’ को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 16 जून को रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म के निर्देशक सैम हारग्रेव है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 2020 में आया था। जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसमें रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में थे।