highlightUttarakhand

CAA को लेकर विपक्ष का बयान, कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर लगाए ये आरोप

देश में सीएए लागू कर दिया गया है। इसी बीच उत्तराखंड में सीएए को लेकर विपक्ष का बयान सामने आया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

देश में CAA हुआ लागू

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव बेहद करीब हैं इससे ठीक पहले केंद्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया। सीएए के लागू होते ही बगैर दस्तावेज के अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदुओं, सिखों (गैर-मुस्लिम) को नागरिकता मिलेगी।

कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर लगाए आरोप

सीएए लागू होने पर सत्ता पक्ष इसको बड़ा फ़ैसला बता रहा है। तो वहीं दूसरी और विपक्ष इसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इसको लेकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि केंद्र में 10 साल से भाजपा की सरकार है।

पिछले 10 साल से भाजपा ने सीएए लागू नहीं किया। लेकिन अब चुनाव की घोषणा हो गई है। थोड़ा ही समय चुनावों में रह गया है। तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए और लोगों को डराने के लिए सीएए लागू किया है।

चुनाव को देखते हुए ही बीजेपी लेती है फैसला

करन माहरा ने कहा भाजपा का एक ही उद्देश्य है वो चुनाव जीतना है। चुनाव को देखते हुए ही बीजेपी निर्णय लेती है। करन माहरा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि भाजपा के प्रवक्ता और प्रधानमंत्री को ये बताना चाहिए कि ये पिछले 10 साल से क्यों नहीं किया गया। ठीक चुनाव से पहले करने का क्या मतलब है ?

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button