Big NewsDehradun

प्याज की मालाएं लेकर पहुंचा विपक्ष, महंगाई को लेकर हंगामा

breaking uttrakhand newsदेहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हंगामेदार रही। विपक्ष ने सत्र शुरू होते ही महंगाई के मसले पर हंगामा शुरू कर दिया। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि महंगाई से आम जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। महंगाई के बावजूद प्रदेश सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। विपक्ष के कुछ विधायक वेल में प्याज की माला लेकर पहुंचे, तो कुछ ने सिलेंडर के प्ले कार्ड लेकर पहुंचे। महंगाई को लेकर विपक्ष ने नियम 310 के तहत बहस करने की मांग की। विपक्ष की मांग पर स्पीकर ने मंहगाई पर नियम 58 के तहत सुनने की अनुमति दी।

Back to top button