Nainital

सरकार का विरोध, सब्जियां-दालें और प्याज आज आम आदमी की पकड़ से दूर : इंदिरा ह्रदयेश

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के बुध पार्क में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के रहते महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी बेहद परेशान है. गैस के दाम, रेल यात्री टिकट, घरेलू सब्जियां दालें और प्याज आज आम आदमी की पकड़ से दूर हो गई है। लिहाजा जनता भाजपा की केंद्र सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार से त्रस्त हो चुकी हैं इसीलिए सरकार के खिलाफ ये विरोध किया जा रहा है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस तरह के आंदोलन करते रहेगी।

Back to top button