Haridwarhighlight

निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर आम लोगों से ली जाएगी राय, आयोग हरिद्वार से करेगा इसकी शुरूआत

जल्द ही प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं। नवंबर में होने वाले प्रदेश के निकाय चुनावों से पहले अब आम जनता की ओबीसी आरक्षण को लेकर राय ली जाएगी। आयोग इसकी शुरूआत हरिद्वार से करने जा रहा है।

निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर आम लोगों से ली जाएगी राय

प्रदेश में नवंबर में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर आम जनता से राय ली जाएगी। चुनावों से पहले ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही कवायद के बीच अब एकल सदस्यीय समर्पित आयोग जनता की राय लेगा। जिसकी शुरूआत आयोग हरिद्वार से करने जा रहा है।

नवंबर में होने हैं नगर निकायों में चुनाव

प्रदेश में हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने ओबीसी सर्वेक्षण किया था। जिसके बाद आयोग ने आरक्षण पर अपनी रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद आरक्षण तय हुआ था।

अब प्रदेश में नवंबर में नगर निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले निकायों का ओबीसी सर्वेक्षण का काम चल रहा है। शहरी विकास निदेशालय ने सभी निकायों में सर्वेक्षण के लिए पहले छह मार्च तक का समय तय किया था।

निकायों में 90 प्रतिशत सर्वे हुआ पूरा

मिली जानकारी के मुताबिक निकायों में 90 प्रतिशत सर्वे पूरा हो चुका है। सिर्फ करीब 10 प्रतिशत निकाय ऐसे हैं जिनमें सर्वे का काम रूका हुआ है। इन 10 प्रतिशत निकायों में परिसीमन या सीमा विस्तार के चलते प्रक्रिया लंबित है। इन निकायों में भी तेजी से काम किया जा रहा है। जिसके बाद निदेशालय सर्वेक्षण की अपनी रिपोर्ट एकल सदस्यीय समर्पित आयोग को सौंप देगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button